अशोक नगर :- मध्य प्रदेश शासन के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 27 सितंबर 2025 को शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोकनगर में सिकल सेल एनीमिया पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डॉ. रेनू राजेश, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. रीना वसुनिया, अशोकनगर जिला चिकित्सालय से आए विशेषज्ञ डॉ. जयकृत सिंह राजपूत एवं डॉ. सौरभ शर्मा द्वारा सरस्वती जी का पूजन और माल्यार्पण कर किया गया।

प्राचार्य मैडम ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छता अनिवार्य घटक है। डॉ. वसुनिया मैडम ने बताया कि जागरूकता एवं जांच से ही सिकल सेल एनिमिया जैसे आनुवांशिक रोगों के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। डॉ. सौरभ शर्मा द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम में सिकल सेल एनीमिया के बारे में बताया कि यह एक आजीवन रहने वाली बीमारी है इसमें हिमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रमुख प्रोटीन है जो विकृत हो जाता है। आमतौर पर एक जीन के कारण अर्धचंद्राकार या “सिकल” आकार की हो जाती है।
जब लाल रक्त कोशिकाएँ दरांती की तरह मुड़ती हैं, तो वे आसानी से मुड़ या गति नहीं कर पाती और शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध कर देती हैं। जिससे शरीर में अचानक दर्द उठता है। डॉ. जयकृत सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ ज्ञान समाहित होता है अतः स्वस्थ रहने के लिए उचित कैलोरी के भोजन के साथ योग एवं ध्यान प्रतिदिन करना चाहिए साथ ही सिकल सेल एनीमिया के लिए शासकीय अस्पताल में उपलब्ध मुफ्त जांच और सरकार द्वारा इसके लिए प्रदान की जाने वाली मुफ़्त सुविधाओं जैसे आभा कार्ड एवं आयुष्मान भारत जैसी योजना के बारे बताया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रीति राजपूत द्वारा एवं व्यवस्था श्री जितेंद्र ओझा द्वारा एवं श्री प्रमोद पवार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. अनसिंह चौहान, डॉ देवेंद्र बघेल, अरविंद कौशिक, निहाल साथ, गायत्री नामदेव, गंगीता शर्मा, नेहा जैन, रश्मि कुर्मी, अनुज रघुवंशी, रीना अहिरवार एवं समस्त प्रोफेसर, लेक्चरर के साथ 106 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
