- सिरोंज:- 16 सितंबर 2025 – विदिशा जिले के दीपनाखेड़ा पुलिस थाने में देशराज अहिरवार की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पदाधिकारियों ने सिरोंज थाने में विदिशा के एडिशनल एसपी से मुलाकात कर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

बसपा के पदाधिकारियों ने एडिशनल एसपी को बताया कि देशराज अहिरवार की पुलिस हिरासत में हुई मौत बेहद गंभीर मामला है और इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस पर, एडिशनल एसपी महोदय ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच पहले से ही चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बसपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें एडवोकेट इमरत तिलवार, जिला प्रभारी डॉ. लखपत सिंह ठकरेले, पूर्व मुबारक अली, जानकी प्रसाद अहिरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूराम अहिरवार, पूर्व जिला महासचिव निरंजन अहिरवार, फूल सिंह नेताजी और सैकड़ों की संख्या में अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे। सभी ने मिलकर इस मामले में न्याय की मांग की और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
#Bsp #hindinews #vidisha #mp
Back to top button
error: Content is protected !!