इंदौर में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच चल रहा विवाद अब हिंसा में बदल गया है। गुरुवार रात एक गुट ने दूसरे गुट की किन्नर अनीशा कौर पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद शहर में फिर से किन्नरों के आपसी संघर्ष की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, पायल गुरु गुट की किन्नर अनीशा कौर बधाई लेकर लौट रही थी, तभी सनम किन्नर और जोया किन्नर के साथियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल अनीशा को उसके साथी तुरंत थाने लेकर पहुंचे और सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
द्वारकापुरी पुलिस ने पांच किन्नरों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,
बाइट – राजेश दंडोतिया, पुलिस प्रवक्ता
“दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ है। एक पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है।”
इंदौर में किन्नर समाज के भीतर बढ़ती आपसी खींचतान अब पुलिस रिकॉर्ड तक पहुँच चुकी है — सवाल ये है कि आखिर कब थमेगा ये विवाद?
रिपोर्टर – नितिन लाहोरे
मो. 9340534820
लोकेशन – इंदौर (म.प्र.)