अशोक नगर में अहिरवार समाज संगठन समिति ने अनिल मिश्रा के ख़िलाफ़ FIR की मांग की |
Ashoknagar
अशोक नगर :- ग्वालियर हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विवाद गरमा गया है। अहिरवार समाज संगठन समिति ने इस टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए अशोकनगर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।
अहिरवार समाज संगठन समिति, मध्य प्रदेश, ने ज़िला मुख्यालय पहुंचकर यह विरोध दर्ज कराया। समिति ने ज्ञापन में कहा कि अधिवक्ता अनिल मिश्रा की टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक है और इससे समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है।
संगठन का स्पष्ट कहना है कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे देश का गौरव और संविधान के रचयिता हैं। उनके प्रति इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी देश के करोड़ों लोगों के आत्मसम्मान पर सीधा हमला है।
अहिरवार समाज संगठन समिति के प्रतिनिधि ने ज्ञापन के माध्यम से समिति ने दोषी अधिवक्ता अनिल मिश्रा पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई करने और FIR दर्ज करने की मांग की है। साथ ही, संगठन ने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो अहिरवार समाज संगठन समिति पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगी।
इस दौरान समिति के कोर कमेटी सदस्य मनोज कुमार भैया , मोतीलाल सुनेरिया , धर्मेंद्र बरखेड़ा जी, हीरालाल ठेकेदार जी, राजन सिंह की पीरोट्यां सहित ज़िले के कई प्रमुख समाजजन मौजूद रहे।
- अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और अहिरवार समाज के इस विरोध पर आगे क्या प्रतिक्रिया होती है।