हीरानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सागर के तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार |
इंदौर
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान सागर जिले के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गश्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर उसमें सवार तीन युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।
आरोपी:- पकड़े गए आरोपियों की पहचान मयंक उर्फ मुन्नू सोनी, बिट्टू उर्फ ओम यादव और राघव सोनी के रूप में हुई है।
तलाशी में एक देशी पिस्टल, दो जिंदा राउंड और दो बड़े चाकू बरामद किए गए हैं।
तीनों आरोपी सागर जिले के कुख्यात “मन्नू वासू गैंग” से जुड़े बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि मयंक और राघव सोनी पर मारपीट, चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे करीब 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी, इंदौर ….चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनसे हथियार बरामद हुए हैं। पूछताछ में इनके कई पुराने मामले सामने आए हैं, आगे की जांच जारी है।”)
फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पूछताछ में और कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है |
इंदौर से रिपोर्टर – नितिन लाहोरे
संविधान समाचार इंदौर.