टॉप न्यूज़दुनियादेशमध्य प्रदेशराजनीति

इंदौर में बहुजन समाज पार्टी द्वारा अनिल मिश्रा के विरुद्ध FIR दर्ज कराने की मांग,

Indore

*इंदौर में बहुजन समाज पार्टी द्वारा अनिल मिश्रा के विरुद्ध FIR दर्ज कराने की मांग,

इंदौर:- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अनिल मिश्रा के विरुद्ध, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संबंध में कथित तौर पर अमर्यादित भाषा और भड़काऊ वक्तव्य देने के मामले में FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में इंदौर जिला कलेक्टर को माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन का मुख्य विषय और आरोप ज्ञापन में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता, भारत रत्न, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, और सच्चा राष्ट्र भक्त बताते हुए कहा गया है कि राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान किसी भी अन्य राष्ट्रभक्त से अत्यधिक है। उन्हें करोड़ों दलित, पिछड़े, गरीब, महिला एवं वंचित समाज के लिए मसीहा ही नहीं, भगवान का दर्जा दिया गया है।

बसपा का आरोप है कि अनिल मिश्रा ने डॉ. अंबेडकर को “गंदा व्यक्ति, अग्रजों का गुलाम तथा उन्हें संविधान निर्माता न कहा जावे” जैसा आपत्तिजनक वक्तव्य दिया है। यह वक्तव्य “आचरण, ग्वालियर पर लाइव” के माध्यम से कुलदीप धनवई की आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

* मुख्य मांग: बहुजन समाज पार्टी ने अनिल मिश्रा के विरुद्ध आस्था को ठेस पहुंचाने एवं राष्ट्र द्रोह के तहत FIR दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।

* आरोप का आधार: अनिल मिश्रा का बयान अत्यंत निंदनीय, अमर्यादित एवं भड़काऊ है, जिससे देश-दुनिया के सभी अंबेडकरवादी और संविधान प्रेमी लोगों की आस्था को गहरी ठेस पहुंची है।

* गहरी साजिश का अंदेशा: ज्ञापन में यह आशंका भी जताई गई है कि अनिल मिश्रा जैसे जातिवादी लोगों के माध्यम से विदेशी शक्तियां भारत देश में सांप्रदायिकता भड़का कर देश को तोड़ना चाहती हैं।

ज्ञापन सौंपने वाले पदाधिकारी बसपा की इंदौर जिला यूनिट के तत्वावधान में सौंपे गए इस ज्ञापन के दौरान निम्नलिखित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे:धीरेंद्र निराला (बसपा मध्य प्रदेश के ज़ोन के प्रभारी),  कमल किशोर सोलंकी (बसपा मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष),  धर्मदास अहिरवार (बसपा जिला प्रभारी इंदौर), प्रकाश वर्दी (बसपा जिला प्रभारी इंदौर),राजेंद्र अहिरवार (शहर अध्यक्ष, बसपा इंदौर) दीपक अहिरवार जी (पूर्व जिला अध्यक्ष), बृजेश कन्नौजी , रिष्ठ लक्ष्मण उज्जैन आचार्य (वरिष्ठ समाजसेवी)बसपा इंदौर के शहर अध्यक्ष राजेंद्र अहिरवार ने विशेष रूप से मिश्रा जी की टिप्पणी के विरोध में गिरफ्तारी की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!