खरगोन: रेत माफियाओं का तांडव, अवैध खनन रोकने पर ग्रामीणों पर हमला; बसपा ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन |
Khargone
खरगोन। जिले के मकड़खेड़ा (शांतिनगर लेपा फाटा) क्षेत्र में रेत माफियाओं की दबंगई सामने आई है।
अवैध खनन और तेज रफ्तार गाड़ियों से परेशान ग्रामीणों को माफिया के गुंडों ने हथियारबंद होकर पीटा। इस घटना के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
हमलावर हुए गुंडे:
ग्रामीणों ने नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रही गाड़ियों को रोका था और उन्हें बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर धीरे चलने को कहा। इस पर गाड़ी चालक ने रेत माफिया विकास यादव को सूचना दी। आरोप है कि विकास यादव ने अपने गुंडों को हथियार लेकर मौके पर भेजा, जिन्होंने ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
लेपा फाटा पर मारपीट:
ज्ञापन में बताया गया कि रात करीब 9 बजे लेपा फाटा पर अवैध रॉयल्टी नाका से बोलोरो गाड़ी में आए चार लोगों ने लठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अरुण सावनेर और परमानंद गांगड़ेकर को हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के साक्षी पास के घर की श्रीमती प्रमिला पति मोहन और उनकी बहू हैं।
सरपंच पर भी आरोप:
ग्रामीणों ने सरपंच पूजा पति गोलू जोशी पर भी सहयोग न करने और बलाई समाज के लोगों को जातिगत गाली देकर धमकाने का आरोप लगाया है।
बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी:
बहुजन समाज पार्टी के मुख्य जिला प्रभारी नरेंद्र कंचोले के नेतृत्व में पूरी टीम ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी दी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बसपा ने स्पष्ट किया है कि यदि पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है, तो बसपा कसरावद में बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।