मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के इंदौर जिला कार्यालय का उद्घाटन |
इंदौर
इंदौर :- मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (पंजीयन क्र. 4865) की इंदौर जिला कार्यकारिणी के जिला कार्यालय का उद्घाटन 5 अक्टूबर 2025 को विदुर नगर में किया गया।
कार्यालय का उद्घाटन में सुदेश बागड़े साहब (असिस्टेंट कमिश्नर), प्रांतीय अध्यक्ष सूर्यदेव जयसिंह, जिला अध्यक्ष संजय खरात, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश अस्ताया, और अन्य पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया।
*कार्यक्रम की शुरुआत और मुख्य बातें*
कार्यक्रम का प्रारंभ महापुरुषों बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर और जननायक बिरसा मुंडा के छायाचित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर मंच पर मुख्य
*अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष* इंजीनियर सूर्यदेव जय सिंह, मुख्य वक्ता सुदेश बागड़े , विशिष्ठ अतिथि सुश्री कोठे, प्रांतीय सचिव इंजीनियर राजू कोठे, इंजीनियर पी.एम. बौद्ध, जिला अध्यक्ष मा. संजय खरात, उपाध्यक्ष मा. दिलीप कुमार चंद्रोले, जिला सचिव इंजीनियर राजेश अनुरागी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जाटव, और जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने संगठन के लक्ष्यों और कार्यों पर अपने वक्तव्य रखे।

*संगठन का लक्ष्य*
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर सूर्यदेव जय सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि संगठन के कार्यालय भोपाल, जबलपुर, बिरसिंगपुर और सागर में पहले से ही विभाग द्वारा आवंटित हैं। उन्होंने इंदौर कार्यालय के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह भी घोषणा की कि आगामी छह माह के अंदर 15 नए जिलों में कार्यालय खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
*कार्यक्रम का मंच संचालन* इंजीनियर नमेश भोंडेकर (प्रांतीय कोषाध्यक्ष) ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय खरात ने की, और इसका आयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश अस्ताया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में दिलीप कुमार चंद्रोले, जिला सचिव इंजीनियर राजेश अनुरागी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जाटव, . जगदीश अस्ताया, सतीश सलामे, म राजेंद्र मधुराज , नरेश पिप्पल.सुनील कर्मा,. रंजीत परमार आदि अन्य सदस्य उपस्थित हुए और सभी ने वक्तव्य रखे ।
यह नया कार्यालय इंदौर जिले में आरक्षित वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठनात्मक कार्यों और कल्याणकारी गतिविधियों का केंद्र बनेगा।