देशधर्मराज्य

UP के कांठ विधानसभा क्षेत्र में धम्म दीक्षा परिवर्तन दिवस पर भव्य कार्यक्रम, मानवता और समानता का संदेश |

UP

UP के कांठ विधानसभा क्षेत्र में धम्म दीक्षा परिवर्तन दिवस पर भव्य कार्यक्रम, मानवता और समानता का संदेश

14 अक्टूबर 2025 को कांठ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुण्डाला में, महात्मा गौतम बुद्ध मानव कल्याण सेवा ट्रस्ट (बुद्धिस्ट टेम्पल एवं बुद्ध विहार) के तत्वावधान में ‘धम्म दीक्षा परिवर्तन दिवस’ के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह दिन ऐतिहासिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि बोधिसत्व भारत रत्न संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने नागपुर में बौद्ध धम्म अपनाकर मानवता, समानता, करुणा और मैत्री का महान संदेश दिया था।

इस पावन अवसर पर, बाबा साहेब के ऐतिहासिक उद्घोष को याद किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं पैदा हिंदू धर्म में हुआ, यह मेरे बस की बात नहीं थी। परंतु इस धर्म में मरूंगा नहीं, यह मेरे बस की बात है।” उन्होंने उच्च-नीच, जात-पात, और भेदभाव से युक्त तथा सम्मान, करुणा, मैत्री के भाव से रहित धर्म का त्याग कर बौद्ध धम्म स्वीकार करने का संकल्प लिया था। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी लगभग 5 लाख नर-नारियों का जनसमूह उपस्थित था, जब बाबा साहेब अम्बेडकर ने अपनी पत्नी सहित खड़े होकर भिक्षु चंद्रमणि से त्रिशरण, पंचशील ग्रहण कर बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध के चरणों में नमन के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम में, मध्य प्रदेश भोपाल से पधारे भंते जीवक ज्योति रत्न ने संविधान व धम्म देशना पर अपने विचार व्यक्त किए और सभी को मानवता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश गंधर्व (प्रदेश सचिव) और प्रोफेसर सुमित कुमार (जिला अध्यक्ष मुरादाबाद, आजाद समाज पार्टी) उपस्थित रहे।

उन्होंने भिक्षु संघ को फूल माला देकर सम्मानित किया।

वितरण एवं भेंट:

इस अवसर पर, वहां उपस्थित माता-बहनों और बुजुर्ग बंधुओं को शॉल व चादर वितरित किए गए। साथ ही, धम्मपद, विनयपिटक, बुद्ध वंदना आदि बौद्धों से जुड़ी महत्वपूर्ण पुस्तकें भी वितरित की गईं, ताकि लोग बुद्ध के दर्शन से परिचित हो सकें।

इस पावन अवसर पर भंते प्रज्ञा नंद, भंते संघोष एवं भंते धम्मघोष, भंते सागर बौद्ध, और भंते जीवक ज्योति रत्न सहित कई भिक्षु संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में एडवोकेट सचिन चौधरी, डॉ. शिशपाल, सुबोध गौतम , प्रोफेसर सुमित कुमार, प्रदीप सिंह, एडवोकेट करणबीर सिंह, बीरेंद्र सिंह, नोनिहाल, योगेंद्र सिंह अम्बेडकर, ओमपाल सिंह बौद्ध, संजीव कुमार, मनोज कुमार बौद्ध, देवेंद्र कुमार बौद्ध, महेश चंद्र, आनंद कुमार बौद्ध, डालचंद बौद्ध, तोताराम बौद्ध, चमन सिंह बौद्ध, अभिषेक कुमार बौद्ध, जगप्रिये सिंह बौद्ध, राकेश कुमार बौद्ध, तेजबीर सिंह बौद्ध, रोहित एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!