अशोकनगर:- तारीक को निर्णायक बैठक; दीना भाना बहुजन संगठन ने दी ‘ताला जड़ो’ आंदोलन की चेतावनी ,

अशोक नगर:- जिले की चंदेरी नगर पालिका चंदेरी में पिछले दो माह से कार्य से हटाए गए सफाई कर्मियों का मामला गहराता जा रहा है। इन कर्मियों को कार्य पर वापस लेने की मांग को लेकर एक स्थानीय संगठन ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। दीना भाना बहुजन संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने, 3 नवंबर 2025 को नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) से मुलाकात कर, हटाए गए कर्मियों को तुरंत बहाल करने की पुरजोर अपील की।
6 नवंबर को पीआईसी की महत्वपूर्ण बैठक
प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि 6 नवंबर की बैठक में सफाई कर्मियों को वापस काम पर लेने का निर्णय नहीं लिया जाता है, तो वे कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। संगठन ने चेताया है कि वे नगर पालिका विभाग में ‘ताला लगा देंगे
हम किसी भी कीमत पर सफाई विभाग में आउटसोर्सिंग या ठेकेदारी व्यवस्था लागू नहीं होने देंगे। चाहे हमें इसके लिए जेल भी क्यों न जाना पड़े, हम समाज और सफाई कर्मियों का साyथ नहीं छोड़ेंगे। हमारा संगठन हमेशा उनके सुख-दुख में साथ खड़ा रहेगा, और अब हमारे लोगों का किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
यह मामला अब नगर पालिका प्रशासन और प्रदर्शनकारी संगठन के बीच सीधा टकराव बनता जा रहा है। 6 नवंबर की पीआईसी बैठक के नतीजे पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जिसके बाद नगर पालिका क्षेत्र में बड़े आंदोलन की आशंका है।