Uncategorizedमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

इंदौर में स्वास्थ्य, सेवा और श्रद्धा का संगम: श्री महाराजा आयुर्वेद एवं वेलनेस सेंटर |

इंदौर

इंदौर में एक ऐसी अनूठी पहल ने जन्म लिया है, जहाँ स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ समाज सेवा का पुण्य भी जुड़ा हुआ है। हम बात कर रहे हैं श्री महाराजा आयुर्वेद एवं वेलनेस सेंटर की, जिसका संचालन श्री महाराजा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। यह केंद्र आयुर्वेदिक चिकित्सा को लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक विशेष प्रयास है।

सेवा का संकल्प

इस केंद्र की सबसे बड़ी और ख़ास बात यह है कि यह केवल एक चिकित्सालय नहीं, बल्कि जनकल्याण का एक माध्यम है। यहाँ दी जाने वाली हर थेरेपी से प्राप्त होने वाली राशि का शत-प्रतिशत हिस्सा फाउंडेशन के कल्याणकारी कार्यों के लिए समर्पित होता है।
इस पवित्र राशि का उपयोग
* भव्य मंदिरों का निर्माण:
* सर्व सिद्ध श्री बगलामुखी तारा महाशक्ति पीठ
* नीब करौरी बाबा मंदिर
* राम दरबार
* समाज और जीव कल्याण:
* गोशाला का संचालन
* गुरुकुल की व्यवस्था
* स्वयं आयुर्वेद केंद्र का संचालन
* परोपकारी गतिविधियाँ: विभिन्न समाजसेवी और जनकल्याणकारी कार्यों में सहयोग।

उपलब्ध पारंपरिक पंचकर्म थेरेपी
सेंटर के अनुसार, यहाँ इलाज कराना केवल रोगों से मुक्ति पाना नहीं है, बल्कि धर्म, अध्यात्म, परोपकार और कल्याण के पथ पर उठाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
सेंटर में विभिन्न तरह की पारंपरिक पंचकर्म थेरेपीज़ उपलब्ध हैं, जो शरीर और मन को पुनर्जीवित करती हैं:
* वमन और विरेचन : शरीर के संपूर्ण डिटॉक्सि फिकेशन में सहायक, शिरोधारा मानसिक शांति, तनाव मुक्ति और अनिद्रा में लाभप्रद, अभ्यंगऔर स्वेदन पूरे शरीर को संतुलित और आराम देने वाली विशेष मसाज थेरेपीज़।
यह पहल स्वास्थ्य और सेवा को एक ही सूत्र में पिरोती है, जिससे हर व्यक्ति को आरोग्य और पुण्य दोनों का लाभ मिलता है।

क्या आप श्री महाराजा आयुर्वेद एवं वेलनेस सेंटर के बारे में और जानकारी हेतु

संपर्क करें.8989213000

पता विजय नगर चौहारा के पास

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!