वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’! हरियाणा चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप, EC और BJP पर उठे सवाल |
Delhi
*दिल्ली:- नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज एक सनसनीखेज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग (EC) पर मिलीभगत कर ‘वोट चोरी’ करने का सीधा और गंभीर आरोप लगाया है। गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है, जिसके चलते कांग्रेस की सरकार बनने से रोकी गई।

राहुल गांधी के ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ सबूतों पर एक नज़र:
कांग्रेस नेता ने अपने आरोपों के समर्थन में कुछ चौंकाने वाले प्रमाण पेश किए हैं:
ब्राज़ीलियन मॉडल’ के नाम पर 22 वोट* राय विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट में एक ही ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल करके 10 बूथों पर 22 अलग-अलग नामों से वोट दर्ज किए गए। 223 वोट, एक ही फोटो* एक ही बूथ में एक ही तस्वीर को 223 बार इस्तेमाल कर नए-नए नामों से वोट बनाए गए।
501 वोटर, ‘कागजी घर‘ :- एक ही पते पर, एक ऐसे घर में जिसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है (सिर्फ़ कागज़ों पर है), 501 वोटर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया।
1.24 लाख फर्ज़ी तस्वीरों वाले वोटर :-
पूरे हरियाणा राज्य की वोटर लिस्ट में 1,24,177 मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जिनकी तस्वीरें फर्ज़ी हैं।
डबल वोटर्स हज़ारों लोग ऐसे हैं जिनके नाम हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज हैं, जिनमें कथित तौर पर कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
मकान संख्या 0‘ पुराने दो-मंज़िला मकानों और स्पष्ट पतों के बावजूद कई जगहों पर मकान संख्या “0” दर्ज किया गया है।
राहुल गांधी ने इन तमाम अनियमितताओं पर ज़ोर देते हुए कहा कि “यह साफ है कि EC और BJP ने मिल कर हरियाणा का चुनाव चुराया है।” उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चुनाव के बाद दिए गए एक बयान में ‘व्यवस्था’ शब्द के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया और पूछा कि “यह व्यवस्था क्या थी?”
Gen-Z से अपील लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करें कांग्रेस नेता ने देश के युवाओं और Gen-Z मतदाताओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि, “सत्य और अहिंसा का हाथ थाम कर चलें और भारी संख्या में निकल कर मतदान करें।” उन्होंने कहा कि वोट चोरी को हराने और लोकतंत्र की रक्षा करने का यही सबसे बड़ा हथियार है।
चुनाव आयोग और बीजेपी का पलटवार
इन गंभीर आरोपों पर चुनाव आयोग और बीजेपी की ओर से भी त्वरित प्रतिक्रिया आई है।
चुनाव आयोग (EC) सूत्र: आयोग के सूत्रों ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने सवाल किया कि अगर सूची में गड़बड़ी थी, तो कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय या बाद में कोई आधिकारिक आपत्ति या अपील क्यों नहीं दर्ज कराई?
बीजेपी का बयान:- बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को अपनी हार छिपाने का बहाना बताया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता बिहार में होने वाले पहले चरण के मतदान से ठीक पहले जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।