अशोकनगर जिला न्यायालय परिसर में महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर को वकीलों ने दी श्रद्धांजलि.
Ashok nagar
संविधान वाटिका में आयोजित हुआ कार्यक्रम; अभिभाषक संघ के सदस्यों ने किया माल्यार्पण और मौन धारण.
अशोकनगर: जिला न्यायालय परिसर स्थित संविधान वाटिका में संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अधिवक्ता संघ अशोकनगर द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वकीलों ने बाबा साहब के महान योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि और विचार व्यक्त
सभा में उपस्थित सभी अभिभाषक जनों ने सर्वप्रथम मौन धारण कर और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद, उपस्थित वकीलों ने बाबा साहब के जीवन और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का आयोजन
यह श्रद्धांजलि सभा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू एडवोकेट के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट दुर्गेश जाटव, मीडिया प्रभारी अभिभाषक संघ ने की।
इस अवसर पर एडवोकेट रमेश कुमार इटोरिया, मांगीलाल सरवैया, नारायण सिंह सूर्यवंशी, अशोक कुमार सिमरैया, प्रदीप जाटव, मलखान सिंह माथुर, संजीव देलवार, गणेशराम अहिरवार एवं अन्य कई अभिभाषक जन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया।