पनवाड़ी हॉट में संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती का कार्यक्रम हुआ संपन्न
आरोन: संत शिरोमणि रविदास जयंती
12 फरवरी 2025 बुधवार को आरोन के ग्राम पनवाड़ी हाट में संत शिरोमणि रविदास जयंती का भव्य आयोजन किया गया | जिसमें चल समारोह संत शिरोमणि मंदिर से प्रारंभ होकर अंबेडकर कॉलोनी से होते हुए मैंन बाजार से होते हुए मंदिर पहुंचा एवं जासी डगराई करैया स्वामी रोरिया बालापुर बालापुर हुसैनपुर कस्बामड़ी सराय आदि ग्रामों के के लोग नाचते गाते हुए अपने गांव से अलग-अलग जुलूस मंदिर के बाहर कार्यक्रम में आमसभा में परिवर्तित हुए,
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव आर.के.दैलबार जी ने की, मंच संचालन भूरालाल अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष ने किया एवं मंदिर समिति अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ता श्री शिव नारायण हुसैनपुर, मनोज देलबार बालापुर, हरिराम जासी, मोहर सिंह कस्बामड़ी, रवि हुसैनपुर, विशाल रूसल्ली कला, महेश सेल्समैन, रतन सिंह एवं कल्लू सिंह डगराई, बब्बूलाल, रामबाबू, धर्मेंद्र पनवाड़ीहाट, जितेंद्र कोलुआ, अनिल बालापुर आदि सदर सोनी जी तोड़ मेहनत करके कार्यक्रम को सफल किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक दिन पहले आने के कारण विशेष अतिथि हल्कैया राम पूर्व सरपंच जी थे,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आर.के.दैलबार जी ने आमसभा को संबोधित कर संत शिरोमणि रविदास जी के विचारों पर चलने के लिए कहा एवं,संगठन ही शक्ति है, समाज संगठित कैसे होगी इस पर भी विचार रखें
कार्यक्रम में उपस्थित कल्याण सिंह परासरी, नत्थूलाल खिरियादांगी अर्जुन सिंह खजूरी रणधीरसिंह खीरियादांगी रामकृष्ण दिवाकर छीपोन, मांगीलाल बामोरा शिवलाल डगराई,प्राणसिंह कस्वामड़ी,गोरेलाल विजय हुसैनपुर प्रीतम सिंह सेमरा भवरलाल नत्थूलाल पटेल सराई,नथन सिंह शिक्षक रुसल्लीकला ,तोरण रोरिया, रामचरण पड़रिया प्रीतम सिंह सेमरा,दिमान सिंह एवं समस्त आसपास के ग्रामीण जन |

प्रशासन ने भी अच्छा सहयोग किया तहसीलदार मैडम मांगीलाल RI एवं पुलिस, जनता की सुरक्षा एवं सेवा में खड़े रहे |