दमोह जिले के नगर हिंडोरिया थाना अंतर्गत पिपरिया पास खेत में रखी 3 एकड़ की गेहूं की फसल और एक मैसी ट्रैक्टर जलकर खाक,
दमोह जिले के नगर हिंडोरिया थाना अंतर्गत पिपरिया बड़ी माता चौराहे के पास खेत में रखी 3 एकड़ की गेहूं की फसल और एक मैसी फोर व्हील कंपनी का ट्रैक्टर जलकर खाक,

बताया जा रहा है कि यह घटना शाम करीब 6:30 और 7 के बीच की है, घटना की जानकारी जैसे ही बलराम यादव खेत मालिक को लगी तो खेत मालिक ने मौके पर जाकर देखा, वहां पर रखी हुई करीब 5 लाख की फसल और 11 लाख का मेसी कंपनी का 9500 पावर ट्रक जलकर खाक हो चुका था, ट्रैक्टर जितेंद्र साहू का बताया जा रहा है,
जिस समय यह घटना घटित हुई उसे समय ट्रैक्टर का ड्राइवर खाना खा रहा था, ट्रैक्टर ड्राइवर ने आग बुझाने की काफी कोशिश की मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका, हिंडोरिया थाना को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची हिंडोरिया फायर ग्रेड को भी इसकी सूचना दी, मगर बताया जा रहा है की मशीन खराब होने के कारण नहीं पहुंच पाई फिर इसके बाद पटेरा और दामोह को इसकी जानकारी दी, फिर वहां से फायर ग्रेड गाड़ी जब तक पहुंची सारी फसल और वह टैक्टर जलकर खाक हो चुका था,
पुलिस ने आगजली पर कायम कर जांच की जा रही है, खेत मालिक बलरराम यादव ने शासन से मदद की गुहार लगाई है, फिल हाल पुलिस जाँच कर रही है,
दमोह से संवाददाता हीरा लाल अहिरवार की खबर,