Uncategorizedमध्य प्रदेशराज्य

आदर्श ग्राम छापरी ठाकुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया |

हिडोरिया-

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दमोह द्वारा आदर्श ग्राम छापरी ठाकुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन हुआ, नवांकुर संस्था के श्रीकांत नेहरू युवा मंडल दमोह के सहयोग से किया गया। इन कार्यक्रमों में पानी चौपाल, रंगोली प्रतियोगिता, जल जागरूकता शपथ, जल जागरूकता रैली, श्रमदान एवं कलश पूजन शामिल थे।


ग्राम को पानीदार बनाने के उद्देश्य से पानी चौपाल का आयोजन । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत व परिचय से हुई। इस दौरान जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा की गई और ग्राम में उपलब्ध जल स्रोतों की जानकारी ली गई। वरिष्ठ समाजसेवी गिरवर सिंह ने कहा, “ग्राम को पानीदार बनाना ही पानी चौपाल का मुख्य उद्देश्य है। जल स्रोतों को संरक्षित करने और घरों में बागवानी को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।”


इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक वंदना जैन, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद पटैल, नवांकुर संस्था बांसातरखेड़ा नेहरू युवक मंडल से जितेंद्र सिंह,मिशन जन जाग्रति युवा मंडल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति छापरी ठाकुर के दरयाव सिंह, धर्मेंद्र सिंह एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्रों अरविंद सेन और ब्रजेश मनहर ने भी जल संरक्षण को लेकर अपने विचार साझा किये।जल जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जल शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला समन्वयक सुशील नामदेव ने सभी प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।  इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान से संबंधित पम्फलेट्स का विमोचन भी किया गया।
ग्राम में निकाली गई जल जागरूकता रैली।ग्राम में जल जागरूकता को और अधिक मजबूत करने के लिए बालिकाओं द्वारा जल कलश लेकर जल जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम समन्वयक एवं समाजसेवियों ने जल संरक्षण के नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

श्रमदान के साथ समापन
श्रमदान कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व समझाया गया और सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया। इस अभियान ने ग्रामवासियों को जागरूक कर जल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने हेतु जागरुक किया गया।
दमोह से संवाददाता – हीरालाल अहिरवार की खबर,
जुड़े रहे संविधान समाचार चैनल के साथ, जनता की आवाज़ संवैधानिक अधिकारों के साथ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!