इंदौर में अंबेडकर जयंती को लेकर बैठक भीम चेतना मंच संघ बड़े पैमाने पर मनायेगा जयंती
Indore
इंदौर में अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को लेकर विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने बैठकें लगातार चल रही है,
जिसमें इंदौर का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन भीम चेतना मंच संघ ने भी तैयारियों शुरू कर दी है, संगठन ने कल बैठक बुलाई जिस दौरान, आगामी 14 अप्रैल डॉ. अम्बेडकर जयंती को लेकर विचार-विमर्श हुआ,


भीम चेतना मंच संगठन लम्बे समय से निरंतर जयंती मनाता आ रहा जिसमें पूरे देश के सभी वर्गों का सहयोग मिलता है, और बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करता है,
भीम चेतना मंच का कार्यक्रम झांकी के माध्यम से प्रारंभ होता है | जो सैल्वी होस्पिटल से प्रारंभ होकर लालबहादुर शास्त्री उद्यान, गीता भवन चौराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर पहुंचती है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे,
जयंती कार्यक्रम प्रात: 7 बजे बुद्ध वंदना से शुरू होता है और शाम तक चलता है | बैठक में कल संगठन के जिम्मेदार लोग शामिल हुए, उमेश बैरवा, रामप्रसाद सांवलिया, बालकिशन कुन्हारे, रामप्रसाद सांवलिया, बालकिशन कुन्हारे, एवं समस्त कमेटी के सदस्य शामिल हुए |