टॉप न्यूज़दुनियादेशमध्य प्रदेश
नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास (Mock drill) प्रदेश के पांच जिलों ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं कटनी में यह अभ्यास 7 मई 2025 को मध्य किया जायेगा
MP
Mock Drill: प्रदेश में 7 May को सायं 7.40 बजे मॉक ड्रिल का समय निर्धारित किया गया है।
इस ब्लेकआउट के साथ ही किसी निश्चित भवन में आग लगने पर खोज एवं बचाव के अभ्यास, आकस्मिक रुप से निर्धारित भवन से लोगों का बचाव करने, अस्थाई रुप से अस्पताल बनाने और खतरे वाले स्थान से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर भेजने इत्यादि का अभ्यास किया जायेगा।
इस अभ्यास से किसी भी नागरिक को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

इस हेतु सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अभ्यास में सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान करें।
*ब्लेकआउट के संबंध में सामान्यजनों से अपेक्षा है कि घर/कार्यालय के पर्दों एवं लाईट को बंद करें तथा पुनः सायरन बजने पर लाईट जला लें*अफवाह न फैलायें एवं यातायात/पुलिस / एम्बुलेस सुविधाओं को सुचारु रुप से चलते रहने में सहयोग करें।*