
भोपाल में मध्य प्रदेश के समस्त आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ की मीटिंग हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, मध्यक्षेत्र कम्पनी भोपाल के प्रबंध संचालक IAS क्षितिज सिंघल द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के साथ 29 बिंदु ज्वलन्त एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल द्वारा समस्त कम्पनी स्तर की समस्याओं पर सकारात्मक निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में संगठन की ओर से संघ के संस्थापक एम.एल. शाक्या , प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. सूर्यदेव जयसिंह, प्रांतीय सचिव सत्यशील भीमटे, प्रांतीय संगठन सचिव मनमोहन पनिका, कैलाश चौधरी , क्षेत्रीय अध्यक्ष-सी.पी. गोलाईत, उपाध्यक्ष-विनोद कटारे , सचिव-राजरत्न मेश्राम , राकेश भादले एवं महिला प्रतिनिधि पार्वती मरकाम जी उपस्थित रहे।
संविधान समाचार न्यूज़ इंदौर.
अधिक खबरों के लिए Samvidhansamachar YouTube▶️ Channel को Subcribe करें..