संजीव सचदेवा को म प्र. के 29 वें मुख्य न्यायाधीश बनने पर अभिभाषक संघ अशोकनगर ने बधाई।
Ashok nagar

अशोकनगर:- जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। उनका जन्म 26 नवंबर 1964 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की और अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया।
*जस्टिस संजीव सचदेवा के करियर की मुख्य बातें:*
– *नियुक्ति:* जस्टिस सचदेवा को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है, जो 24 मई 2025 से प्रभावी होगी।
– *पिछला अनुभव:* वे दिल्ली उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश और स्थायी न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं।
– *विशेषज्ञता:* उन्हें संवैधानिक कानून, वाणिज्यिक कानून और प्रशासनिक कानून में विशेषज्ञता हासिल है।
– *शपथ ग्रहण:* जस्टिस सचदेवा 17 जुलाई 2025 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली, जिसे राज्यपाल मंगूभाई पटेल दिलाई,
जस्टिस सचदेवा की नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के सेवानिवृत्त होने के बाद हुई है, जो 23 मई 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे। वे इससे पहले भी 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाल चुके हैं ।
बधाई देने बालों में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू एडवोकेट ,सचिव रामनिवास शर्मा एडवोकेट ,कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा एडवोकेट ,मीडिया प्रभारी दुर्गेश जाटव एडवोकेट ,पूर्व जीपी रामेश्वर भारद्वाज एडवोकेट, सुनील शर्मा एडवोकेट ,अंकुश श्रीवास्तव एडवोकेट, उमेश प्रताप यादव एडवोकेट ,।
संविधान समाचार न्यूज़ से राजकुमार (Editer in cheif)
संपर्क.8085769780