देशमध्य प्रदेश
*पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना में मृत/घायल पुलिस कर्मियों – परिजनों को 1 करोड़ व 50 लाख रुपये की राशि का चेक वितरित |
Damoh
- * दमोह.सोमवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय दमोह में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

- कार्यक्रम में विगत वर्ष सड़क दुर्घटना में शहीद हुए पुलिस आरक्षक प्रसून खेहुरिया के पिता श्री रामचरण खेहुरिया व पत्नी श्रीमती पूजा खेहुरिया को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दमोह के क्षेत्रीय प्रबंधक हरीष रघुवंषी व शाखा प्रबंधक आषीष रावत की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु पर प्रदान की जाने वाली राशि एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया.
- इसी कार्यक्रम में दुर्घटना में अपना बायां हाथ खोने वाले सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा को पचास लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने बताया कि पुलिस सैलरी पैकेज के माध्यम से पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को आपदा की घड़ी में आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे सामाजिक और पारिवारिक सुरक्षा महसूस कर सकें.