छटवां नि: शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन एवं नेत्र रोग परिक्षण शिविर सम्पन्न |
हिण्डोरिया मे हर महीने की 02 एवं 16 तारीखों मे शिविर लगेंगे.
हिण्डोरिया:- सुखसागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जबलपुर एवं द्वारकाधीश फाउंडेशन जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बस स्टैंड परिसर पर 16 सितम्बर 2025 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे से अपरांह 04 बजे तक एक दिवसीय नि: शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन एवं नेत्र रोग परिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस सम्बन्ध में नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. पवन यादव एवं नर्सिंग स्टाफ राज खरे आदि ने बताया कि शिविर में 40 से अधिक मरीजों का नेत्र रोगों का परिक्षण किया गया। शिविर में मोतियाबिंद, कांचिया बिन्द, अख्सूर, नाखूना नेत्र रोग से सम्बंधित 12 मरीजों को चिन्हित किया गया। इन मरीजों के उक्त नेत्र रोगों का उपचार आयुष्मान भारत योजना कार्ड के माध्यम से सुख सागर मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल जबलपुर मे नि: शुल्क किया जाएगा। डॉ. पवन यादव ने कहा कि हिण्डोरिया मे अब तक 06 शिविरों का सफल आयोजन हो चुका है। हिण्डोरिया मे हर माह की 02 तारीख एवं 16 तारीख को ये शिविर लगाया जा रहे हैं।
श्री यादव ने बताया कि शिविर मे भाग लेने वाले मरीज को अपने साथ अपना आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। जांच के दौरान जो भी मरीज पात्र होगें । उन्हें उसी दिन शिविर स्थल हिण्डोरिया से सुख सागर मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल जबलपुर के लिये वाहन से उपचार के लिए ले जाया जाएगा। एवं वापिस भी वाहन से हिण्डोरिया मे ही छोडा़ जायेगा। मरीज के भोजन, आवास, दवाईयों , सुरक्षा एवं यात्रा की नि: शुल्क व्यवस्था एवं जबाबदारी अस्पताल की रहेगी।
शिविर के आयोजक एवं सहयोगी पार्षद प्रतिनिधि शानु खान एवं म. प्र. एकता परिषद के पूर्व राज्य समन्वयक सुजात खान ने सभी वर्ग समुदाय के लोगों से हिण्डोरिया मे हर महीने की 02 एवं 16 तारीख मे आयोजित होने वाले नि: शुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।