Uncategorizedदेशमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

शासकीय महाविद्यालय अशोक नगर सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान,

Ashoknagar

अशोक नगर :- शासकीय महाविद्यालय अशोक नगर सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान के द्वारा महाविद्यालय में किया श्रमदान, कैडेट्स ने ली स्वच्छता शपथसेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोकनगर की एनसीसी इकाई के कैडेट्स द्वारा आज महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के प्रांगण एवं उद्यान की साफ सफाई की ।

स्वच्छता की इस पावन मूहीम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य, 35 एमपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल विजय वीर सिंह दहिया के मार्गदर्शन में की गई। इस विशेष श्रमदान कार्यक्रम में कैडेट्स द्वारा समस्त पार्क का भ्रमण करके बारिश की वजह से जमा हुए खरपतवार, कचरा एवं पॉलिथीन इत्यादि को इकट्ठा किया, समस्त रोड पर झाड़ू लगाई।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रेनू राजेश, 35 एमपी बटालियन एनसीसी शिवपुरी की तरफ से नायब सूबेदार भूपेंद्र कुमार महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं एनसीसी अधिकारी के साथ सभी कैडेटों के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी को स्वच्छ जीवन हेतु सभी को प्रेरित कर सामाजिक एवं मानसिक स्वच्छता के लिए अपील की।

कार्यक्रम में एनसीसी इकाई के 40 कैडेट्स एनसीसी अधिकारी श्री चंद्रशेखर जाटव, श्री अनुज रघुवंशी , अरविन्द कौशिक, एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!