खरगोन में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बसपा का प्रदेशव्यापी आंदोलन
खरगोन
खरगोन :- बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में
बसपा का प्रदेशव्यापी आंदोलन ग्वालियर हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संबंध में की गई जातिवादी और अभद्र टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 06/10/2025, सोमवार को जिला मुख्यालय खरगोन में प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत विरोध प्रदर्शन किया।
बसपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अधिवक्ता अनिल मिश्रा के जातिवादी मानसिकता के लिए उन पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।बसपा का कहना है कि अनिल मिश्रा के आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग से बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और शुभचिंतकों की भावनाओं एवं आस्था को गहरी ठेस पहुँची है। संविधान को मानने वाले समाज के महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, और नौजवान साथी इससे आहत हुए हैं
इस विरोध प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी, जिला खरगोन के तत्वावधान में प्रमुख रूप से मुख्य जिला प्रभारी हाजी अयूब अली और नरेंद्र कंचोले , जिलाध्यक्ष रमेश अंजाना , जिला उपाध्यक्ष नासिर खान , सहित दिलीप प्रसाद , कैलाश बिलवे , अनिल भालसे , भोला खांडे , अंकित अकोले , विकास भालसे , रूपसिंग मोयदे , दौलत दादा, कोमल भाई, दिलीप सूर्यवंशी , और समाजसेवी अजय भालसे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे,

