महात्मा ज्योतिबा राव फुले की दबोह बायपास पर खण्डित प्रतिमा की जगह दूसरी प्रतिमा लगाने के लिए एससी एसटी ओबीसी समाज ने सौपा ज्ञापन I
लहार। फरियादी मौसम सिंह मल्हौत्रा जिलाअध्यक्ष भीम सेना ने ज्ञापन पढ़कर बताया की 2 मई 2025 की रात को दबोह गोरा बायपास तिराहे पर क्रांति ज्योति महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की प्रतिमा को कुछ लोगों ने षडयंत्र के तहत क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसमें दबोह थाना पहुंचकर 3 मई 2025 को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है लेकिन आज दिनांक तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही उक्त स्थान पर प्रशासन ने फुले जी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगाई है जिससे समाज में के मान सम्मान हो क्षति पहुंच रही है इसलिए क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगाई जाए एवं आरोपियों को गिरफ्तारी की जाए जिसके लिए प्रशासन को सिर्फ 7 दिन का समय दे रहा हूं अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो मजबूरी बस सभी लोग एसडीएम ऑफिस पर ही अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा आरोपियों को पकड़कर उचित सजा दी जाए एवं उक्त स्थान पर दूसरी प्रतिमा लगाई जाए I मानसिंह कुशवाह ,रूपेश यादव ,मौसम सिंह मल्हौत्रा जिलाअध्यक्ष भीम सेना भिण्ड,वीरु धनोलिया ,नंदराम बघेल,रवि कुशवाह,अभिलाख ,राजेश कुशवाह , अरविंद्र जाटव ,अर्जुन सिंह कुशवाह कुंअर सिंह रामू कुशवाह, जीवन कुशवाह सोनू कुशवाह,इंदल कुशवाह,देवेंद्र कुशवाह, एड गोपीलाल कुशवाह, कृष्णनारायण कुशवाह,विपिन यादव,जबर सिंह कुशवाह,मोंटी रायपुरिया, आदित्य ,सोनू कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह, भिखारी कुशवाह मुनिल शाक्य,प्रदीप कुशवाह,मुकेश कुशवाह ,