Uncategorizedदेशमध्य प्रदेश

*मध्य क्षैत्र कंपनी में कैलाश चौधरी को फ़ास्ट ट्रक कमेटी का सदस्य नियुक्त |

Bhopal

भोपाल, 24 अगस्त, 2025 – को म प्र विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ 4865 के प्रांतीय अध्यक्ष, इंजीनियर सूर्यदेव जयसिंह के निर्देश पर, संगठन के प्रांतीय सचिव ने एक महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने दिनांक 18 मई, 2025 को मध्य क्षेत्र भोपाल के एमडी (प्रबंध निदेशक) को एक पत्र लिखा। इस पत्र में अनुरोध किया गया था कि इंजीनियर कैलाश चौधरी को संगठन की ओर से फ़ास्ट ट्रैक एक्शन कमेटी में सदस्य बनाया जाए।.

संगठन के इस निवेदन को स्वीकार करते हुए, मध्य क्षेत्र कंपनी ने दिनांक १४ अगस्त, २०२५ को एक आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत, इंजीनियर कैलाश चौधरी को अब फ़ास्ट ट्रैक एक्शन कमेटी का नया सदस्य नियुक्त किया गया है।

इससे पहले के.के. बंजारी इस कमेटी के सदस्य थे, और अब उनके स्थान पर इंजीनियर कैलाश चौधरी यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

इंजीनियर कैलाश चौधरी की इस नई नियुक्ति पर संघ के कई वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। इनमें संघ के संरक्षक और मार्गदर्शक कैलाश चौधरी की कियुक्ति पर संघ के संरक्षक एवं मार्गदर्शक इंजी गजरा मेहता एवं संस्थापक एम एल शाक्य प्रांतीय अध्यक्ष इंजी सूर्यदेव जयसिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्ही एस महतो महासचिव डी डी रामटेके कोषाध्यक्ष नरेश भोंडेकर सचिव एस के सूर्यवंशी सत्यशील भीमटे दिनेश अमन राजू कोटे आरपी अहिर्वर मनमोहन पनिका जितेंद्र नगदिया जगदीश मालवीय विजय नरेश पिप्पल खण्डेल कन्हैया लाल मालवीय सुखराम खरते अर्जुन सिंह नरेश निगम, चंद्रप्रकाश गोलाईत, राजरतन मेश्राम, कुलदीप खांडेकर , प्रेम सूर्यवंशी, प्रकाश चौकीकर, पार्वती मरकाम, मनीषा लाउत्रे एवं अन्य सदस्यों ने हार्दिक मंगलकामनाएँ दी गई और संगठन के हित में काम करने की अपेक्षा की गईअन्य सदस्य शामिल हैं।  सभी सदस्यों ने इस उम्मीद के साथ उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं कि वे संगठन के हित में और समर्पण के साथ काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!